इमरजेंसी लैंडिंगः हेलीकाप्टर हादसे में आजम खां बाल-बाल बचे

0
861
बाराबंकी: बहराइच कैसरगंज से चुनावी सभा कर वापस लौट रहे प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां का हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गया। हेलीकाप्टर को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के एक आलू के खेत में सकुशल उतार लिया गया। इस हादसे में आजम खां बाल-बाल बच गए।
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के करंद गांव के लोग शाम छह बजे अपने घरों से बाहर निकल आए जब उन्होंने तेज आवाज के साथ हेलीकाप्टर को गिरते हुए देखा। बच्चे चिल्लाए जहाज गिर रहा है लेकिन तब तक हेलीकाप्टर सकुशल हबीब के आलू के खेत में उतर चुका था। हेलीकाप्टर उतरने के बाद उसमें से आजम खां बाहर आए। आजम खां को देखते ही ग्रामवासी उनकी फोटो खींचने लगे तो वे बोले ‘अभी मर जाता। अल्लाह का शुक्र है कि उसने बचा लिया। ‘ उनके उतरते ही उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मी भी बाहर निकल आए और उन्हें सुरक्षा घेरे में ले लिया।
हादसे से उबरे आजम खां लगभग आधे घंटे तक वे आवाक वहीं खेत में खड़े रहे और फोन से लोगों को इस हादसे की सूचना देते रहे। सूचना पाकर मौके पर सबसे पहले क्षेत्रीय विधायक रामगोपाल रावत पहुंचे और वे उन्हें घटनास्थल से पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित अपने पैतृक आवास ले गए। जहां वे लगभग डेढ़ घंटे तक बैठे रहे। तब तक प्रशासनिक अमला वहां पहुंच चुका था।
IMG-20170224-WA0022
घटना की दहशत आजम के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी। थोड़ी देर में सदर विधायक धर्मराज यादव उर्फ सुरेश तथा जिलाध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह सहित कई सपा नेता मौके पर पहुंच गए। सभी ने आजम खां का हालचाल पूछा। आजम बोले ‘अल्लाह का शुक्र है। मैं बाल-बाल बच गया। मैं ठीक हूं।
Aazam Khan
हेलीकाप्टर का विंग टूट गया था। बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। पायलट की बहादुरी है कि उसने हेलीकाप्टर को सकुशल उतार लिया। दुर्घटना के बाद वे विधायक रामगोपाल रावत के बगल गांव बहादुरपुर स्थित आवास पर चले गए थे जहां से उन्हें सुरक्षित सड़क मार्ग से लखनऊ भेज दिया गया है। हेलीकाप्टर की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं)